Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान में सफाई कर्मचारी की नौकरी पाने का मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Written By जया पाण्डेय | Updated: Sep 30, 2024, 05:27 PM IST

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024

राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. जानें योग्यता- एप्लीकेशन फीस से जुड़े सारे डिटेल्स...

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ने सफाई कर्मचारियों की भर्तियों का ऐलान किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से  23,820 पदों  को भरा जाना है.  राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के पदों से जुड़ी जानकारियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट  lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है.

कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
कैंडिडेट्स को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की फीस अनारक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये, आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है. वहीं अगर कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में संशोधन करना चाहते हैं तो उसके लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें- रिया-टीना डाबी ही नहीं उनकी मां भी थीं UPSC टॉपर, बेटियों के लिए दी थी बड़ी 'कुर्बानी'

अहम तारीखों से जुड़े डिटेल्स

यहां क्लिक करके पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

कौन कर सकता है आवेदन-
सफाई कर्मचारी के पदों के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है. हालांकि आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है और उनके पास अपने काम का अनुभव भी होना चाहिए. वहीं उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.