राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने साल 2025 के लिए ऑफिशियल तौर पर अपना एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. माइन्सएंड जियोलॉजी, फिशरीज, स्किल प्लानिंग और एंटरप्रेन्योरशिप और एग्रीकल्चर जैसे डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित परीक्षाएं मई और अक्टूबर 2025 के बीच होने वाली है. RPSC ने कई विभागों की भर्तियों की परीक्षा तारीखों को अपडेट करते हुए पहले से घोषित तारीखों में भी बदलाव किया है. इस डेटशीट को चेक करके उम्मीदवारों को संबंधित परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे
जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम
जियोलॉजिस्ट कॉम्पिटेटिव एग्जाम और असिस्टेंट मायनिंग इंजीनियर कॉम्पिटेटिव एग्जाम दोनों की ही परीक्षाएं 7 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. असिस्टेंट फिशरीज डेवलेपमेंट ऑफिसर कॉम्पिटेटिव एग्जाम जो पहले 26 अक्टूबर, 2025 के लिए निर्धारित थी, को आगे बढ़ाकर 23 जून 2025 कर दिया गया है. नीचे आप परीक्षाओं की तारीखों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IITian है Google के नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान
अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए ऑफिशियल RPSC की वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें. राजस्थान लोक सेवा आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे उम्मीदवारों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.