NEET UG और UP Police के बाद राजस्थान में भी बड़ा पेपर लीक, जानें RPSC RO-EO भर्ती घोटाले में कब क्या हुआ

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 27, 2024, 10:14 AM IST

Rajasthan Public Service Commission

RPSC की राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड 1 और कार्यकारी अधिकारी (EO) ग्रेड 4 की 2022 की भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है, जानें इस पूरे मामले में कब क्या हुआ...

साल 2024 में भारत ने कई हाई प्रोफाइल पेपर लीक घोटालों का सामना किया है. इनमें नीट यूजी विवाद से लेकर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तक के घोटाले शामिल हैं. अब इस लिस्ट में राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्व अधिकारी ग्रेड 1 और कार्यकारी अधिकारी ग्रेड 4 की  परीक्षा का नाम भी जुड़ गया है. 

यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों 

RPSC RO EO भर्ती परीक्षा रद्द
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पेपर लीक और बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोपों के कारण राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड 1 और कार्यकारी अधिकारी (EO) ग्रेड 4 की 2022 की भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है. यह परीक्षा 14 मई 2023 को कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी और पेपर लीक के आरोपों के बाद अब यह परीक्षा  23 मार्च 2025 के लिए रिशेड्यूल कर दी गई है.  आरपीएससी आरओ/ईओ परीक्षा में लगभग 1.9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 111 पदों के लिए 311 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें- IITian है Google के नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान

311 कैंडिडेट्स किए गए थे शॉर्टलिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों द्वारा कथित तौर पर ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने के कई मामलों के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा के तुरंत बाद पेपर लीक का संदेह हुआ जिससे कथित अनियमितताओं को लेकर कई एफआईआर दर्ज की गईं. आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने आईएएनएस को बताया, 'लगभग 1.96 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी जिनमें से 311 पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लिस्ट में शामिल थे.' शुरुआत में 4 मई 2023 को बीकानेर के नया शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था और 6 अगस्त को चार्जशीट दायर की गई थी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से व्यापक धोखाधड़ी की पुष्टि हुई थी.

यह भी पढ़ें- खास स्ट्रैटजी से पहले प्रयास में क्रैक की UPSC, जानें आर्मी ऑफिसर की बेटी IAS चंद्रज्योति सिंह की सक्सेस स्टोरी

ATS और SOG कर रहे थे मामले की जांच
आरपीएससी ने 12 जून 2024 को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) से जांच का अनुरोध किया था. 2 अगस्त से 8 अगस्त तक उम्मीदवारों के दस्तावेजों की आगे की जांच की गई जिसके बाद जांच नोट तैयार किया गया. 14 अगस्त तक एटीएस और एसओजी को औपचारिक रूप से जांच करने के लिए कहा गया और 28 अगस्त तक एटीएस के अतिरिक्त निदेशक ने आरपीएससी को जांच की रिपोर्ट सौंपी और 19 अक्टूबर को एसओजी जयपुर ने कई गिरफ्तारियां कीं. 

ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने की हुई पुष्टि
आरपीएससी सचिव मेहता के अनुसार, जांच रिपोर्ट में पेपर लीक और उम्मीदवारों द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की पुष्टि हुई है. इन रिपोर्ट्स के मद्देनजर आयोग ने परीक्षा रद्द करने और इसे रि-शेड्यूल करने का फैसला किया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर परीक्षा रद्द करने के बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया. उम्मीदवार यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.