ITI वालों के लिए रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस डेट तक भरें फॉर्म

Written By जया पाण्डेय | Updated: Aug 19, 2024, 11:03 AM IST

RRC NR Apprentice Recruitment 2024

अगर आप आईटीआई पास हैं और रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. जानें सारे डिटेल्स

RRC NR Apprentice Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्दर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजन/यूनिट/वर्कशॉप में कुल 4095 पदों पर भर्तियां की जानी है. इसके लिए मेरिट लिस्ट नवंबर 2024 में जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल बनने का बढ़िया मौका, 12वीं पास फटाफट करें अप्लाई 

कौन कर सकता है आवेदन-
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी नंबर के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना भी जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट लोगों के लिए इस राज्य में सरकारी नौकरी का मौका, 6 सितंबर से आवेदन शुरू

कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इसके अलावा बाकी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. 

यहां क्लिक करके पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
यहां क्लिक करके करें आवेदन

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से