राजस्थान CET की परीक्षा देने वाले हैं तो जान लें ड्रेस कोड, RSMSSB ने जारी की गाइडलाइंस

जया पाण्डेय | Updated:Sep 23, 2024, 11:51 AM IST

RSMSSB CET 2024

अगर आप राजस्थान की ग्रेजुएट लेवल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट CET की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां जानें ड्रेस कोड और गाइडलाइंस...

RSMSSB CET 2024: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ग्रेजुएट लेवल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट CET का एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. RSMSSB CET 2024 का एग्जाम 27 और 28 सितंबर को आयोजित होगा. यह परीक्षा 2 शिफ्ट में होनी है. सुबह की शिफ्ट में ये परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर की शिफ्ट में यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे के बीच आयोजित होगी. 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में निकलीं बंपर सरकारी नौकरियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

अगर आप यह परीक्षा देने वाले हैं तो नीचे दिए गए गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें-
- कैंडिडेट्स निर्धारित परीक्षा समय से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे. इससे सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वे समय पर परीक्षा हॉल में पहुंच सकेंगे.
- परीक्षा शुरू होने के ठीक 1 घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा. इसके बाद पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिलेगी इसलिए समय की पाबंदी बहुत जरूरी है.
- परीक्षा केंद्र में कैंडिडेट्स को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे- प्रोविजनल ई एडमिट कार्ड, मूल फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड (जन्मतिथि के साथ). स्पेशल केस में पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड से भी वेरिफिकेशन किया जा सकेगा.
- उम्मीदवारों को हाल ही में ली गई  मूल रंगीन तस्वीर तस्वीर अपने साथ लानी होगी जो एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. प्रामाणिकता के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग करके इसकी जांच की जाएगी.
- उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित की गई है. पुरुषों को हाफ स्लीव की शर्ट पहनकर आना होगा और महिला उम्मीदवारों को कोई आभूषण, हेयर पिन, स्कार्फ या कोई लॉकेट पहनने की अनुमति नहीं है. 

यह भी पढ़ें- अधिकारी पिता से प्रेरणा लेकर बने IAS, अब घूसखोरी और अवैध रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं Sanjeev Hans

बता दें करीब 13 लाख कैंडिडेट्स सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में शामिल होंगे. इसके अलावा बोर्ड ने कैंडिडेट्स को यह भी निर्देश दिया है कि वे रेल-बस की छत या पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा करते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें परीक्षा देने से भी रोका जा सकता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

education news Rajasthan CET rsmssb DNA Snips