SSC CHSL 2024 टियर 2 परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां चेक करें शेड्यूल

जया पाण्डेय | Updated:Sep 26, 2024, 06:28 PM IST

SSC CHSL Admit Card 2024 (सांकेतिस तस्वीर)

कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL टियर-2 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, यहां चेक करें शेड्यूल...

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL) टियर-2 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. टियर 1 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा देनी होगी. SSC CHSL टियर 2 परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- रिया-टीना डाबी ही नहीं उनकी मां भी थीं UPSC टॉपर, बेटियों के लिए दी थी बड़ी 'कुर्बानी'

कब हुई थी टियर 1 की परीक्षा
एसएससी सीएचएसएल 2024 की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है. SSC ने उम्मीदवारों को यह भी सलाह ही है कि वे अपडेट्स के लिए आयोग की वेबसाइट नियमित अंतराल पर चेक करते रहें.

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 1 से 11 जुलाई तक आयोजित की गई थी और परिणाम 7 सितंबर को घोषित किया गया था. एसएससी सीएचएसएल एलडीसी और जूनियर सचिवालय सहायक पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा में 39,835 उम्मीदवार बैठेंगे और 1,630 डेटा एंट्री ऑपरेटर टियर 2 परीक्षा देंगे.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में निकलीं बंपर सरकारी नौकरियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

किस वर्ग के लिए कितना कटऑफ
टियर 1 परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 30 प्रतिशत, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 25 प्रतिशत तथा अन्य सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 20 प्रतिशत निर्धारित किए गए थे. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 में विभिन्न पदों – डीईओ, डीईओ ग्रेड ए और एलडीसी/जेएसए के लिए अलग-अलग कट-ऑफ अंक तय किए गए हैं.

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) में कट-ऑफ अंक 157.36168 हैं, जबकि एससी के लिए यह 139.68408, एसटी के लिए 129.44568, ओबीसी के लिए 156.61665 और ईडब्ल्यूएस के लिए 150.51731 है. एलडीसी और जेएसए पदों की टियर 2 परीक्षा के लिए 39,835 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और डीईओ और डीईओ ग्रेड ए पदों के लिए 1,630 उम्मीदवार परीक्षा देंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

education news SSC Staff Selection Commission