SSC CHSL Tier 2 2024 एग्जाम की शहर सूचना जारी, ssc.gov.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Written By जया पाण्डेय | Updated: Nov 11, 2024, 08:44 AM IST

SSC CHSL Tier 2 2024

SSC ने SSC CHSL टियर II 2024 की परीक्षा के लिए शहर सूचना का लिंक जारी किया है. इस डायरेक्ट लिंक से आप इसे चेक कर सकते हैं...

कर्मचारी चयन आयोग SSC ने SSC CHSL टियर II 2024 की परीक्षा के लिए शहर सूचना का लिंक जारी किया है. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2024 (टियर II) देने वाले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा शहर का विवरण देख सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 'संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2024 के टियर II के उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए लॉग इन करके अपने परीक्षा शहर से जुड़े डिटेल्स चेक कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें- 16 सरकारी नौकरियों का ऑफर ठुकरा क्रैक की UPSC, जानें IPS तृप्ति भट्ट की सक्सेस स्टोरी

18 नवंबर को होगा एग्जाम
SSC CHSL टियर II की परीक्षा 18 नवंबर 2024 को देशभर के एग्जाम सेंटर्स में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल होंगे. सेक्शन 1, 2 और 3 एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहले शिफ्ट में सेक्शन I, सेक्शन II के अलावा सेक्शन III का मॉड्यूल I भी शामिल होगा. टियर II पास करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक सेक्शन में पास होना होगा. 

यह भी पढ़ें- कम उम्र में छूटा पिता का साथ, मां के सपोर्ट से 21 की उम्र में बनीं IPS, विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट से मिलिए

12 नवंबर से डाउलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
एसएससी सीएचएसएल टियर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2024 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. इस टियर II परीक्षा का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों, साथ ही संवैधानिक और वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसी भूमिकाओं वाले लगभग 3,712 ग्रुप सी पदों को भरना है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.