SSC GD Constable 2025: SSC GD कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए आज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद होने वाली है. जो उम्मीदवार पात्र हैं और जिन्होंने अभी तक अपने आवेदन जमा नहीं किए हैं, वे समय सीमा खत्म होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF के लिए कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाहियों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?
किस विभाग में किन पदों पर हो रहीं भर्तियां
प्रत्येक विभाग के लिए वैकेंसी के डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं- सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 15,654 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 7,145 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 11,541 पद, और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 819 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 3,017 पद, असम राइफल्स (AR) में 1,248 पद, विशेष सुरक्षा बल (SSF) में 35 पद और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में 22 पद खाली हैं.
यह भी पढ़ें- मां से लेकर बहनों तक, जानें किस-किस प्रोफेशन में है Urfi Javed की फैमिली?
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
एसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है. वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें- टीना डाबी से लेकर अर्तिका शुक्ला तक, जानें अभी कहां पोस्टेड हैं UPSC 2015 के टॉपर्स
कैसे करें SSC GD Constable 2024 के लिए आवेदन
SSC GD कांस्टेबल 2025 के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: आधिकारिक SSC वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: SSC GD आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: SSC GD 2025 रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म को पूरा करें.
स्टेप 4: अपनी स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें.
स्टेप 5: SSC GD आवेदन फ़ॉर्म 2025 भरें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)
स्टेप 7: अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.