SSC JHT Notification 2024: SSC ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

Written By जया पाण्डेय | Updated: Aug 04, 2024, 04:53 PM IST

SSC JHT Notification 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास अच्छी खबर है. SSC ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं...

SSC JHT Notification 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार कुल 312 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2024 और ऑनलाइन फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2024 है. 

कैंडिडेट्स 4 और 5 सितंबर को रात 11 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- IBPS ने स्पेशलिस्ट अफसर के पदों पर कीं भर्तियां शुरू, जानें डिटेल्स

योग्यता-
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1994 से 1 अगस्त 2006 के बीच होना चाहिए.

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- SSC ने बढ़ाई MTS भर्ती के लिए पदों की संख्या, अब इस डेट तक करें आवेदन

कैसे होगा सिलेक्शन-
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर-नवंबर में  कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा, इसमें उम्मीदवार के हिंदी और अंग्रेजी की दक्षता के साथ-साथ उनके अनुवाद कौशल का आकलन किया जाएगी.

इस लिंक पर क्लिक कर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से