SSC MTS 2024: 8326 पदों पर भर्तियां शुरू, जानें योग्यता-सैलरी समेत सारे डिटेल्स

Written By जया पाण्डेय | Updated: Jun 30, 2024, 09:33 AM IST

SSC MTS 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 8326 पदों पर भर्तियां शुरू कर दी हैं. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आगे पढ़ें सारे डिटेल्स

SSC MTS 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC MTS Recruitment 2024 का ऐलान कर दिया है. इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के तहत मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के कुल 8326 पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 27 जून से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

शैक्षणिक योग्यता- आवेदक को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से मैट्रिक पास होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- SSC 17727 पदों पर कर रहा भर्तियां, ये रहा फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक

आयु सीमा- हवलदार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 18 साल से 27 साल के बीच होना जरूरी है. मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए उम्मीदवार को 18 से 25 साल के बीच होना जरूरी है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. 

क्या होगा काम
सफल उम्मीदवारों के नॉन-टेक्निकल या ग्रुप सी नॉन गैजेटेड और नॉन मिनिस्टिरियल पदों पर नियुक्त किया जाएगा. उन्हें चपरासी, माली, चौकीदार, जूनियर ऑपरेटर, गेट कीपर बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- Indian Navy में Agniveer बनने का मौका, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई

सैलरी-
सफल कैंडिडेट्स को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी दी जाएगी जो पोस्टिंग के लोकेशन के आधार पर 18 हजार से 22 हजार रुपये प्रतिमाह हो सकती है. इसके अलावा उन्हें ग्रेड पे भी दिया जाएगा और डीए, एचआरए, टीए और एनपीएस जैसी दूसरी सुविधाएं भी दी जाएंगी.

यहां क्लिक कर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

यहां क्लिक कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से