SSC ने बढ़ाई MTS भर्ती के लिए पदों की संख्या, अब इस डेट तक करें आवेदन

Written By जया पाण्डेय | Updated: Aug 01, 2024, 10:14 AM IST

SSC MTS 2024

अगर आप एसएससी की मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आगे पढ़ें सारे डिटेल्स

SSC MTS 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए पदों में बढ़ोतरी की है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक अब एमटीएस की वैकेंसी 4887 से बढ़ाकर 6144 कर दी गई है. हालांकि हलवदार के 3439 पदों पर ही भर्तियां की जाएंगी. इस तरह से अब कुल पद बढ़कर 9583 हो गए हैं.

कब तक कर सकते हैं आवेदन-
एसएससी ने एमटीएस और हवलदार के पदों पर आवेदन  करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 3 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- SSC MTS 2024: 8326 पदों पर भर्तियां शुरू, जानें योग्यता-सैलरी समेत सारे डिटेल्स

कैसे करें SSC MTS 2024 के लिए आवेदन-
-सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अपने डिटेल्स को भरकर लॉगइन करें और ठीक तरह से पढ़कर फॉर्म को भरें और एप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें.
- कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करना न भूलें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास जरूर रखें.

यहां क्लिक करके पढ़ें ऑफिशियल नोटिस https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/important%20notice%20to%20MTS%202024%20pdf31724.pdf

यहां क्लिक करके आप तुरंत अप्लाई कर सकते हैं

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से