SSC GD 2025 को लेकर अहम अपडेट, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नया नोटिस

Written By जया पाण्डेय | Updated: Nov 04, 2024, 09:25 AM IST

SSC CHSL Tier 2 2024

अगर आपने एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन किया है तो जानें कर्मचारी चयन आयोग ने इससे जुड़ा क्या नया नोटिस जारी किया है...

SSC GD 2025: कर्मचारी चयन आयोग SSC ने जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती 2025 के लिए नोटिस जारी किया है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार आयोग 5 नवंबर 2024 को SSC GD 2025 के आवेदन सुधार का विंडो खोलेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे 7 नवंबर 2024 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- चाय की दुकान चलाने वाले के बेटे ने कैसे क्रैक की UPSC? जानें IPS मंगेश खिलाड़ी की सफलता की कहानी

ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, 'आवेदन पत्र सुधार के लिए एक विंडो 05.11.2024 (00:01 घंटे) से 07.11.2024 (23:00 बजे) तक उपलब्ध कराई जाएगी. अगर पहले से भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई सुधार/परिवर्तन करने की जरूरत है तो उम्मीदवार इसके लिए 'आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो' सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.' 

उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

SSC GD 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म में यूं करें करेक्शन-
उम्मीदवार अपने SSC GD 2025 आवेदन में सुधार करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर अपनी प्रोफ़ाइल में लॉगिन करें.
स्टेप 3: अपना SSC GD आवेदन पत्र खोलें और आवश्यक सुधार करने के लिए आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें- मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी, अपने बच्चे से भी दूर रहीं, दिल छू लेगी IAS अनु कुमारी की सफलता की कहानी

इस भर्ती अभियान के लिए विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और अर्धसैनिक संगठनों के लिए कुल 39,481 रिक्तियों की घोषणा की गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.