TS EAMCET Results 2023 के नतीजे कहां करें चेक, कैसे रिजल्ट होगा डाउनलोड?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 25, 2023, 10:02 AM IST

TS EAMCET Results News Hindi 

TS EAMCET 2023: तेलंगाना ईएमसीईटी (TS EAMCET 2023) के परिणाम थोड़ी देर में घोषित कर दिए जाएंगे.

डीएनए हिंदी: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी हैदराबाद आज यानी 25 मई को तेलंगाना ईएमसीईटी के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे. परीक्षा रिजल्ट का इन्तजार कर रहे अभ्यर्थी अपना रिजल्ट इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं. 

 इस बार TS EAMCET 2023 की परीक्षाएं 10 मई से 14 मई 2023 तक आयोजित की गई थी. इस साल की परीक्षा में  3.2  लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. बता दें कि रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, क्वालिफाइंग एग्जाम हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- नई संसद के उद्घाटन का बायकॉट कर रहा विपक्ष, NDA ने सुनाई खरी खोटी, खत्म क्यों नहीं हो रही सियासी रार?

पिछले साल इतने बच्चों ने पास की थी परीक्षा 
 

टीएस ईएएमसीईटी ने परीक्षा पूरी हो जाने के बाद अंतरिम उत्तरकुंजी जारी कर दी थी. यहां पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 17 मई 2023 तक का समय दिया गया था. यहां पर आपको यह भी बता दें कि पिछले साल टीएस ईएएमसीईटी परीक्षा में इंजीनियरिंग में 80.41 फीसदी और कृषि स्ट्रीम में 88.34 फीसदी छात्र पास हुए थे. 

इसे भी पढ़ें- New parliament Building Inauguration: नए संसद भवन पर जारी घमासान, राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक, किसने क्या कहा

ऐसे चेक कर पाएंगे आप अपना रिजल्ट 
 

टीएस ईएएमसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.

टीएस ईएएमसीईटी 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन क्रेडेंशियल भरें.

टीएस ईएएमसीईटी 2023 परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

अब आप अपना टीएस ईएएमसीईटी 2023 का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.