उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के गुरुवार को परिणाम आ गए. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लखनऊ इकाई ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले के दो मास्टरमाइंड रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को गिरफ्तार किया है. ईडी ने माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए), लखनऊ के आदेश के बाद दोनों गिरफ्तार लोगों को हिरासत में लिया. ईडी ने यह जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.
पेपर लीक कराने की ली थी मोटी रकम
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने फरवरी में आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और 2023 में UPPSC के RO/ARO परीक्षा के पेपर लीक मामले के दोनों मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने बयान जारी कर बताया है कि इन आरोपियों ने पेपर लीक कराया था. इन्होंने अभ्यर्थियों के पेपर पहले ही मुहैया कर दिए थे. अभ्यर्थियों को हरियाणा के मानेसर और MP के रीवा रिजॉर्ट्स में रखा गया था. प्रश्नपत्र मुहैया कराने की अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूली थी.
यह भी पढ़ें - UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, uppbpb.gov.in पर इस लिंक से करें चेक
छात्रों ने किया था विरोध
पेपर लीक का मामला गर्मा गया था और सरकार पर इसका दबाव बना. दबाव में आकर योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी और अगले छह महीने में कराने का वादा किया था. वादे के मुताबिक, अगस्त में ये परीक्षा कराई गई और आज उसके परिणाम घोषित किए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.