UGC चीफ का बड़ा ऐलान, 4 साल ग्रेजुएशन डिग्री के बाद, अब सीधे ले सकेंगे Ph.D में एडमिशन

अनामिका मिश्रा | Updated:Apr 21, 2024, 09:59 PM IST

यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि अब 4 साल ग्रेजुएशन डिग्री के छात्र सीधे पीएचडी कर सकते हैं.

UGC NET 2024: यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट एक पोस्ट शेयर की है. यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट ममें उन्होंने बताया कि 4 साल ग्रेजुएशन डिग्री वाले स्टूडेंट अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं. अगर अनके पास 75% कुल अंक या समकक्ष ग्रेड है. इसके साथ ही नेशनल पात्रता परीक्षा (NET) में 4 साल की स्नातक डिग्री वाले छात्र अब सीधे उपस्थित हो सकते हैं.चार साल ग्रेजुएशन डिग्री वाले छात्र अब सीधे नेट के पेपर में शामिल होने के साथ ही, पीएचडी भी कर सकते हैं. 

दी जाएगी छूट
जगदीश कुमार ने बताया कि अब 4 साल ग्रेजुएशन डिग्री के बाद आप पाीएचडी कर सकते हैं और नेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अब छात्रों को 4 साल ग्रेजुएशन डिग्री के बाद मनपसंद विषय में पीएचडी करने की अनुमति होगी, भले ही उन्होंने किसी भी सबजेक्ट में  ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो. 


ये भी पढ़ें-CBSE Result: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, जानें पूरी डीटेल्स  


 

उन्होंने कहा कि यूजीसी के इस ऐलान के मुताबिक, एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है.

आपको बता दें कि अब तक पीएचडी कार्यक्रम में शामिल होने करने के लिए मास्टर डिग्री करना जरूरी था. लेकिन अब चार साल या आठ सेमेस्टर ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम के बाद कुल मिलाकर 75% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड, उम्मीदवार डॉक्टरेट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पात्र होंगे. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

National Eligibility Test net chaiman jagadesh kumar net exam net exam criteria 75% marks for PhD University Grants Commission University Grants Commission Chairman Jagadesh Kumar Jagadesh Kumar bachelors degree career choice