UGC NET Result 2024: कब जारी होंगे यूजीसी नेट के नतीजे? NTA ने बता दी तारीख

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 17, 2024, 02:07 PM IST

 UGC NET Result June 2024

अगर आपने यूजीसी नेट की परीक्षा दी है तो जल्द ही आपके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है क्योंकि एनटीए ने रिजल्ट जारी करने का समय बता दिया है...

UGC NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने घोषणा की है कि वह 18 अक्टूबर 2024 तक यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर देगा. यूजीसी नेट जून की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट  ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. NTA ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी है.

 

कैसे चेक कर पाएंगे UGC NET Result 2024:
उम्मीदवार  UGC NET जून का रिजल्ट इन आसान स्टेप्स को डाउनलोड करके चेक कर पाएंगे- 
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'UGC NET Result 2024' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज लोड होगा. यहां मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी जरूर ले लें.

यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी, जानें Kanishak Kataria की सक्सेस स्टोरी

UGC NET जून का रि-एग्जाम 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया गया था. NTA ने दो चरणों में UGC NET की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और ऑब्जेक्शन विंडो 14 सितंबर 2024 को बंद कर दिया गया था. 12 अक्टूबर को NTA ने UGC NET की फाइनल आंसर की 2024 जारी की थी. UGC NET जून का रिजल्ट फाइनल आंसर की पर ही आधारित होगा.