अगर आप ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूजीसी के इन दिशानिर्देशों को जरूर जान लेना चाहिए. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) मोड के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों में दाखिला लेने से पहले छात्रों को सतर्क रहने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें- रिक्शा चलाने वाले के बेटे ने कैसे क्रैक की UPSC? रुला देगी IAS गोविंद जायसवाल की कहानी
स्टूडेंट्स यूं करें मान्यता चेक
यूजीसी ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे यूजीसी डीईबी वेबसाइट पर प्रवेश के लिए चुने गए सत्र के लिए ओडीएल और ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थान की मान्यता की पुष्टि जरूर करें. इसके अलावा उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विवरण की जांच जरूर करनी चाहिए. स्टूडेंट्स निषिद्ध कार्यक्रमों और फ्रेंचाइज़िंग व्यवस्था को न चुनें और यह सुनिश्चित करें कि सभी चीजें ओडीएल कार्यक्रमों के लिए क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के भीतर आयोजित की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
इन कोर्स में ऑनलाइन पढ़ाई को नहीं है मान्यता
आयोग ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों के संबंध में सार्वजनिक नोटिस यूजीसी-डीईबी की वेबसाइट deb.ugc.ac.in पर भी उपलब्ध है. छात्रों को प्रवेश लेने से पहले इसे अवश्य देखना चाहिए.कुछ विषयों में उनके संबद्ध डोमेन सहित कार्यक्रमों को ओडीएल और ऑनलाइन मोड के तहत पढ़ाए जाने पर प्रतिबंध है. इनमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी, नर्सिंग, कानून, कृषि, होटल मैनेजमेंट, विजुअल आर्ट्स, स्पोर्ट्स और एविएशन शामिल है. ओपन और डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन मोड के माध्यम से सभी विषयों में एमफिल और पीएचडी के कार्यक्रम पर भी मनाही है.
यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे
अनिवार्य DEB-ID रजिस्ट्रेशन-
यूजीसी ने अक्टूबर 2024 में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से स्टूडेंट्स के लिए UGC-DEB पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने और अपने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC)-ID से जुड़ी एक यूनीक DEB-ID बनाने को अनिवार्य कर दिया है. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट में ODL और OL कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए यह यूनीक आईडी जरूरी होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.