UKPSC Lecturer Recruitment 2024: उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों पर बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 21, 2024, 11:24 AM IST

UKPSC lecturer Recruitment 2024

इस राज्य में सरकारी लेक्चरर बनने का मौका, जानें इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स...

UKPSC  Lecturer Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग UKPSC उत्तराखंड स्पेशल  सब-ऑर्डिनेट एजुकेशन (लेक्चरर-ग्रुप 'सी') सेवा जनरल/फीमेल ब्रांच एग्जाम 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर तक psc.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य उत्तराखंड में 613 लेक्चरर पदों को भरना है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम शामिल होगा.

यह भी पढ़ें- पिता ऑटोड्राइवर, मां मजदूर...बुलंद हौसलों से हासिल की मंजिल, देश के सबसे कम उम्र के IAS से मिलिए

कब जारी होगा एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को 19 से 28 नवंबर के बीच अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की इजाजत दी जाएगी. इसके बाद UKPSC इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी करेगा.

यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी

कितना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 172.30 रुपये है. वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को 82.30 रुपये का भुगतान करना होगा. विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए आवेदन शुल्क 22.30 रुपये है. यूकेपीएससी भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.