UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर जैसे कई पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर 24 सितंबर से 14 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स 18 से 21 अक्तूबर तक अपने आवेदन में बदलाव भी कर सकते हैं.
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 8 दिसंबर 2024 है. इस भर्ती के माध्यम से करीब 257 पदों पर भर्तियां की जानी है.
यह भी पढ़ें- खूबसूरती में Tina Dabi को भी मात देती है हिमाचल की यह अफसर, पॉपुलैरिटी बनी जी का जंजाल
कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 300 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनाथ उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें- SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की बंपर भर्तियां, यहां जानें डिटेल्स
कैसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं
-पीए, स्टेनो एवं अन्य पदों के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
-खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.
-सभी दिशानिर्देशों को पढ़कर फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
-भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक लेना न भूलें.
वैकेंसी डिटेल्स, योग्यता, वेतन और दूसरी जानकारियों के लिए इस लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफेकेशन पढ़ें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.