यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र एग्जाम देने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिया था. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द ही जारी करने वाला है. सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि आज यानी 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी किए जाएंगे लेकिन यह सत्य नहीं है. आइए जानते हैं कि लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार कब तक खत्म होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 25 अप्रैल 2024 से पहले जारी किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. बताया जा रहा है कि बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जा सकता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
कैसे चेक कर पाएंगे यूपी बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 का लिंक दिखाई देगा.
- आप जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें.
- वहां आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे जरूरी विवरण दर्ज करना पड़ेगा.
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.