UP Board Results: यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी, 10वीं में 89.78 तो 12वीं 75.52 प्रतिशत बच्चे हुए पास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 25, 2023, 07:54 PM IST

Bihar board Result 2024 के रिजल्ट्स जारी हो गए हैं.

upmsp eduin: उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. लड़कों के पास होने का प्रतिशत 86.64 प्रतिशत और लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 93.34 प्रतिशत है. इस साल लगभग 30 लाख बच्चों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इसमें लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 83 तो लड़कों के पास होने का प्रतिशत 69 है.

बोर्ड के अधिकारियों ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 100 साल के इतिहास में पहली बार यूपी बोर्ड ने इतनी जल्दी परिणाम जारी कर दिए हैं. इसके लिए इस बार छुट्टियों के दिन भी कॉपी चेक की गई. सिर्फ 14 दिनों में प्रदेश के 258 केंद्रों पर कुल 3.19 करोड़ कॉपियां चेक की गईं.

यह भी पढ़ें- आ गया यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपने मार्क्स

कॉपी चेकिंग में यूपी बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड!
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुईं और आखिरी पेपर 4 मार्च को हुआ. 18 मार्च से कॉपी की चेकिंग शुरू की गई और सिर्फ 14 दिनों में ही मूल्यांकन का काम पूरा हो गया. अब यूपी बोर्ड ने रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

इस साल 4 लाख से ज्यादा बच्चे ऐसे थे जिन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा छोड़ दी. 10वीं कक्षा के कुल 2,08,953 बच्चे और 12वीं कक्षा के कुल 2,22,618 बच्चे ऐसे थे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन उन्होंने परीक्षा नहीं दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

UP Board UP Board Result UP Board Exam 2023