डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. 15 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा की डेट बदल दी गई है. कई दूसरे एग्जाम को देखते हुए निरीक्षकों के अनुरोध पर बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने एग्जाम डेट में बदलाव किया.आइए जानते हैं कि परीक्षा की नई डेट क्या है?
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 15 जुलाई 2023 को होने वाली यह परीक्षा अब 22 जुलाई को होगी. इस परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया जाएगा. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए दसवीं कक्षा के 18, 400 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं के लिए 26,269 परीक्षार्थियों ने रजिस्टर किया है. ऐसे में इन दोनों ही कक्षाओं के 44,669 की परीक्षा 22 जुलाई को होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए राज्य भर में 96 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के नाम सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड, जानें पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल
परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं
यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दसवीं की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 से 11:15 बजे तक होगी. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले यानी 7:15 पर परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना होगा. वहीं, इंटरमीडिएट यानी 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 तक होगी. जिसके लिए छात्रों को 1:15 बजे केंद्रों पर जाकर रिपोर्ट करना होगा. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अपने विद्यालय से भी संपर्क कर के एडमिट कार्ड ले सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले जाना सख्त मना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.