UP Police Re Exam Date: UP पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम डेट का हुआ ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

जया पाण्डेय | Updated:Aug 11, 2024, 09:54 AM IST

UP Police Re Exam Date (सांकेतिक तस्वीर)

अगर आप यूपी पुलिस कांस्टेबल पुन: परीक्षा के तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहे थे तो जानें कब और कितने बजे होगी परीक्षा

UP Police Re Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड UPPRPB ने यूपी पुलिस कान्स्टेबल एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. कैंडिडेट्स को शिफ्ट टाइमिंग से करीब एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. 

यह भी पढ़ें- गोवा में पाएं मोटी सैलरी वाली सरकारी नौकरी, अप्लाई नहीं किया तो पछताएंगे

कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड अपने साथ लाना होगा क्योंकि इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखें.

नीचे चेक करें पूरा शेड्यूल

इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 17 और 18 फरवरी को 4 शिफ्ट में यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित की थी जिसमें करीब 48 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. हालांकि पेपर लीक होने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया और राज्य सरकार ने बोर्ड को यह भी आदेश दिया था कि यह परीक्षा 6 महीने के अंदर फिर से करवाई जाए.

अधिक जानकारी के लिए आप यहां ऑफिशियल नोटिस पढ़ सकते हैं.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

education news UP Police Constable Re Exam Date 2024 UP Police Constable Bharti 2024