UP Scholarship 2024: यूपी के स्टूडेंट्स के पास स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानें हर बात जो आपको जाननी चाहिए

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 23, 2024, 11:46 AM IST

UP Scholarship 2024(सांकेतिक तस्वीर)

यूपी में समाज कल्याण विभाग ने स्टूडेंट्स से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं, जानें डिटेल्स...

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 2024-2025 के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए उम्मीदवारों ने जुलाई से आवेदन करना शुरू कर दिया था और 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. जो स्टूडेंट्स पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- IITian है Google के नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान

स्टूडेंट्स को यह याद रखना होगा कि अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग जैसे मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से ही आवेदन कर पाएंगे. उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया नए उम्मीदवारों के लिए और मौजूदा उम्मीदवार जो अपनी स्कॉलरशिप रिन्यू कराना चाहते हैं, दोनों के लिए उपलब्ध है. इस छात्रवृत्ति के माध्यम से प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक के शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. राज्य के किसी भी संस्कृत विद्यालय में पढ़ रहे स्टूडेंट भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  खास स्ट्रैटजी से पहले प्रयास में क्रैक की UPSC, जानें आर्मी ऑफिसर की बेटी IAS चंद्रज्योति सिंह की सक्सेस स्टोरी

स्कॉलरशिप के लिए रिन्यू के क्या हैं विकल्प-
स्कॉलरशिप रिन्यू का विकल्प उन छात्रों के लिए है जिन्हें पिछले शैक्षणिक वर्ष में छात्रवृत्ति मिली थी, लेकिन अब वे शैक्षणिक सत्र 24-25 के लिए फिर से आवेदन करना चाहते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके फिर से रजिस्टर्ड करवाना होगा.

पात्रता मानदंड क्या है?
— सामान्य, ओबीसी या अल्पसंख्यक छात्र के लिए परिवार की आय 2 लाख रुपये होनी चाहिए जबकि एससी और एसटी के लिए यह 2.5 लाख रुपये तक होनी चाहिए.
— अभ्यर्थी ने जिस अंतिम परीक्षा के लिए नामांकन कराया था, उसे जरूर पास किया होना चाहिए.
— उम्मीदवार के पास अथॉरिटी द्वारा जारी वैध जाति प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी

आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया के विभिन्न चरण हैं - रजिस्ट्रेश, आधार प्रमाणीकरण, ठीक तरह से भरा गया फॉर्म, जिन संस्थान के माध्यम से स्टूडेंट ने आवेदन किया है उनका वेरिफिकेशन, जिला कल्याण समिति द्वारा छात्र की जांच और सत्यापन और फिर आधार बेस्ड वेरिफिकेशन के माध्यम से स्कॉलरशिप का वितरण किया जाएगा.
 
यूपी की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स जरूर होने चाहिए-
— शुल्क रसीद और नामांकन संख्या
— आधार कार्ड नंबर
— नवीनतम पासपोर्ट आकार की तस्वीर
— योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
— जाति एवं आय प्रमाण पत्र
– बैंक खाते का पासबुक जो आधार से लिंक होना चाहिए
–कोर्ट से एफिडेविट

उम्मीदवारों से यूपी सरकार छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए छात्रों से कोई आवेदन शुल्क नहीं ले रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.