UPPSC APO 2022 की मार्कशीट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 15, 2024, 03:46 PM IST

UPPSC APO 2022

UPPSC ने APO परीक्षा 2022 का मार्कशीट जारी कर दिया है, आप इस डायरेक्ट लिंक से अपना मार्कशीट चेक कर सकते हैं...

UPPSC APO 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) परीक्षा 2022 का मार्कशीट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. UPPSC APO परीक्षा 21 अगस्त 2022 को हुई थी, जिसकी लिखित परीक्षा के परिणाम 24 मई 2023 को घोषित किए गए थे.

यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी, जानें Kanishak Kataria की सक्सेस स्टोरी

APO का इंटरव्यू 12 से 16 जून 2023 के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें 220 उम्मीदवारों को चुना गया था और इंटरव्यू में 219 कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. इंटरव्यू के बाद 69 वैकेंसी में से 69 उम्मीदवारों का सफलतापूर्वक चयन किया गया है. फाइनल रिजल्ट में 'प्रोविजनल' के रूप में चयनित उम्मीदवारों को तय समय के अंदर जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा. ऐसा न कर पाने की स्थिति में उनका चयन रद्द किया जा सकता है. 

यहां क्लिक करके चेक करें UPPSC APO 2022 का मार्कशीट

उम्मीदवारों को मिले नंबरों के साथ कैटिगरी वाइज कट-ऑफ अब UPPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग ने यह भी दोहराया है कि सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत अंकों के बारे में जानकारी के अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित किसी भी अन्य अपडेट या निर्देशों के लिए नियमित रूप से UPPSC की वेबसाइट विजिट करते रहें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.