यूपी की PCS परीक्षा को लेकर योगी सरकार का अहम फैसला, अब एक ही दिन में होगा एग्जाम

Written By जया पाण्डेय | Updated: Nov 14, 2024, 04:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- PTI)

यूपी पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है, जानें डिटेल्स...

उत्तर प्रदेश में होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है. पहले यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2 दिनों में कराने की घोषणा की गई थी, जो अब एक दिन में ही आयोजित किया जाएगा. दरअसल प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान किया और आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है.  इससे पहले यूपीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. आयोग के इस परीक्षा को रद्द करने के बाद यह परीक्षा अब चौथी बार स्थगित हो रही है.

यह भी पढ़ें- चीटिंग और पेपर लीक को रोकने के लिए UPPSC का 'मास्टर प्लान', अब कलर कोडेड एग्जाम पेपर से पार होगी नैया?

RO-ARO पर क्या हुआ फैसला
इसके अलावा आरओ/एआरओ(प्रारंभिक)परीक्षा-2023 के लिए आयोग ने समिति का गठन किया है. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्दी अपनी विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी. बता दें 2024 के लिए UPPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को निर्धारित है.

यह भी पढ़ें- UPPSC Exam Date 2024: यूपी की RO/ARO या PCS परीक्षा देने वाले हैं? जानें UPPSC का एग्जाम डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट

एग्जाम कैलेंडर जारी होते ही स्टूडेंट्स के बीच फूटा गुस्सा
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया था. इस कैलेंडर में पीसीएस की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को 2 पालियों में आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई थी. कैलेंडर जारी होने के बाद ही उम्मीदवारों का गुस्सा फूट पड़ा और वे जगह-जगह इसके विरोध में प्रदर्शन करने लगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.