Indian Army में अफसर बनने का मौका, UPSC CDS II 2024 के लिए तुरंत करें अप्लाई

Written By जया पाण्डेय | Updated: May 18, 2024, 12:00 PM IST

UPSC CDS II 2024

अगर आप भारतीय सेना में अफसर बनना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. यूपीएससी ने CDS एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन यानी CDS के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कई कोर्सेस की 459 वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स चुने जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Indian Navy में Agniveer बनने का मौका, इस डेट से करें अप्लाई


शैक्षणिक योग्यता-
-  I.M.A और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होनी चाहिए.
- इंडियन नेवल एकेडमी के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
- एयर फोर्स एकेडमी के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से डिग्री(12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स) या इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है.


यह भी पढ़ें- बिहार के पंचायती राज विभाग में बंपर नौकरियां, इस डेट तक करें आवेदन


जो स्टूडेंट्स फाइनल ईयर या आखिर सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले हैं, वे भी सीडीएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उनके पिछले सेमेस्टर तक कोई मौजूदा बैकलॉग नहीं होना चाहिए.

एप्लीकेशन फीस-
कैंडिडेट्स को सीडीएस का फॉर्म भरने के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला, एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए यह आवेदन निशुल्क है.

आवेदन की आखिरी तारीख-
सीडीएस के लिए कैंडिडेट्स 4 जून को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से