UPSC Result 2024 CDS II NDA II: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने NDA II और UPSC CDS II 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज, नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी का एग्जाम दिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अधिकारी पिता से प्रेरणा लेकर बने IAS, अब घूसखोरी और अवैध रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं Sanjeev Hans
कैसे चेक करें UPSC Result 2024 CDS II NDA II
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर जाकर Written Result: Combined Defence Services Examination (II), 2024 या Written Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब UPSC CDS, NDA Result 2024 के पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.
- यहां आप अपने रोलनंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट एनडीए का रिजल्ट चेक कर सकते हैं
यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट सीडीएस का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इंटरव्यू में ले जाना होगा ओरिजनल डॉक्यूमेंट
यूपीएससी के नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'उम्मीदवारों SSC इंटरव्यू के दौरान संबंधित बोर्ड को आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें. उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र यूपीएससी को भेजने की जरूरत नहीं है'
यह भी पढ़ें- खूबसूरती में Tina Dabi को भी मात देती है हिमाचल की यह अफसर, पॉपुलैरिटी बनी जी का जंजाल
404 सीटों पर होगा चयन
एनडीए और एनए (II) परीक्षा एनडीए के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 154वें कोर्स और 116वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा और एसएसबी प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर करीब 404 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन होगा. फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर आयोग अपनी वेबसाइट पर कैंडिडेट्स की मार्कशीट भी अपलोड कर देगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.