UPSC ESE 2024: 7 अक्टूबर से शुरू होगा इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम का इंटरव्यू, यहां चेक करें शेड्यूल

जया पाण्डेय | Updated:Sep 16, 2024, 10:17 AM IST

UPSC ESE 2024

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है, जानें सारे डिटेल्स...

UPSC ESE 2024: संघ लोकसेवा आयोग यानी यूपीएससी 7 अक्टूबर को इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 का इंटरव्यू आयोजित करने वाला है. जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम की पर्सनालिटी टेस्ट के लिए क्वॉलिफाई किया है, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ईएसई 2024 के इंटरव्यू के लिए कुल 617 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी जॉइन कर देशसेवा का मौका,  जानें सारे डिटेल्स

इंटरव्यू का शेड्यूल रोल नंबर के आधार पर जारी किया गया है. कैंडिडेट्स upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रोल नंबर के मुताबिक इंटरव्यू की डेट चेक कर सकते हैं. 

कैसे डाउनलोड करें UPSC ESE 2024 इंटरव्यू का शेड्यूल
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर UPSC ESE Interview Schedule 2024 के लिंक पर क्लिक करें. 
- एक पीडीएफ पेज खुलेगा. यहां अपने रोल नंबर से इंटरव्यू का डेट चेक करें.
- इसे डाउनलोड करके अपने पास सेव रख लें.

यह भी पढ़ें- रेलवे कर रहा बंपर भर्तियां, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

बता दें इस एग्जाम के माध्यम से यूपीएससी सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में विभिन्न ग्रुप ए और बी सेवाओं में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करने वाला है. जो कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल होंगे, यूपीएससी उनके यात्रा खर्चे की प्रतिपूर्ति भी देगा. आप  https://upsc.gov.in/forms-downloads से इसके लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

education news Engineering Services Exam UPSC