UPSC ESE 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज की प्रीलिम्स-मेंस परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा एग्जाम

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 21, 2024, 10:54 AM IST

UPSC ESE 2025 

UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विसेस की प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा स्थगित कर दी है, जानें अब कब होगा एग्जाम

UPSC ESE 2025: संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. साथ ही आयोग ने UPSC ESE के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. UPSC ESE के लिए रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in है.

यह भी पढ़ें- पिता ऑटोड्राइवर, मां मजदूर...बुलंद हौसलों से हासिल की मंजिल, देश के सबसे कम उम्र के IAS से मिलिए

कब एप्लीकेशन फॉर्म में कर पाएंगे सुधार
यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद होने के बाद यूपीएससी एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करने की विंडो फिर से खोल देगा. बता दें इस साल सरकार ने यूपीएससी ईएसई के माध्यम से रेलवे में उम्मीदवारों की भर्ती करने का फैसला लिया है और इसकी तैयारी के लिए समय देने के लिए परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी

UPSC ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या कहा
इस संबंध में जारी यूपीएससी के नोटिफिकेशन में कहा गया, 'सरकार ने फैसला लिया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (ट्रैफिक, अकाउंट्स और पर्सनल सब कैडर के लिए) और ईएसई (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन और स्टोर सब-कैडर्स के लिए) दोनों के माध्यम से की जाएगी'

यह भी पढ़ें- लगातार फेल होने पर नहीं मानी हार, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, पढ़ें IPS आशना चौधरी की सफलता की कहानी

इसमें आगे कहा गया है, 'ESE 2025 के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए यूपीएससी ने ESE  (प्रीलिम्स) और ESE  (मेंस) एग्जाम 2025 को स्थगित करने का फैसला किया है. ESE(प्रारंभिक) 2025 और ESE (मुख्य) 2025 अब 8 जून 2025 और 10 अगस्त 2025 को आयोजित किए जाएंगे.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.