UPSC Prelims Result 2024: 14625 कैंडिडेट्स हुए पास, जानें अब आगे क्या करना होगा

Written By जया पाण्डेय | Updated: Jul 02, 2024, 11:07 AM IST

UPSC Prelims Result 2024 (Image- ANI)

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के प्रीलिम्स के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए हैं. अगर आप इसमें सफल हुए हैं तो जानिए आपको अब आगे क्या करना है...

UPSC Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा प्रीलिम्स के नतीजे जारी कर दिए. इसमें 14,625 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. सफल उम्मीदवारों को अब सिविल सेवा मेंस परीक्षा के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

सिविल सेवा परीक्षा के मेंस एग्जाम की तारीख जल्द ही यूपीएससी की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें. जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में सफल होंगे उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबरों के आधार पर ही मेरिट बनाकर सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

यह भी पढ़ें- यूपीएससी CSE Pre रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड  

जो उम्मीदवार यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को पास करते हैं, वे देश के प्रतिष्ठित सेवाओं जैसे IAS, IPS, IFS इत्यादि में अफसर बनते हैं. बता दें यूपीएससी सीएसई की प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी.

यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा, 'यूपीएससी की शाहजहां रोड स्थित धौलपुर हाउस परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर है. कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सुविधा काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं.'

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से