यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुरोध पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Mains) 2023 के लिए आरक्षित सूची जारी कर दी है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के आधार पर बचे हुए पदों को भरने के लिए 120 उम्मीदवारों की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में भी बड़ा पेपर लीक, जानें RPSC RO-EO भर्ती घोटाले में कब क्या हुआ
कैसे डाउनलोड करें UPSC की रिजर्व लिस्ट
इसमें से सामान्य कैटिगरी से 88, EWS से 5, OBC से 23, SC से 3 और ST से 1 उम्मीदवार शामिल है. इन नए अनुशंसित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे
UPSC ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या कहा
यूपीएससी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया, 'जैसा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मांगा गया है, आयोग ने अब सिविल सेवा परीक्षा 2023 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 120 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिनमें 88 सामान्य, 5 EWS, 23 OBC, 3 SC और 1 ST शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- IITian है Google के नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान
कब हुआ था CSE 2023 रिजल्ट का ऐलान
बता दें यूपीएससी ने 16 अप्रैल 2024 को सीएसई 2023 का परिणाम घोषित किया था. उस समय आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और कुछ अन्य केंद्रीय सेवाओं और ग्रुप ए, ग्रुप बी रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए 1,016 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.