UPSSSC ANM Vacancy 2024: UP में ANM की बंपर भर्तियां, जानें आवेदन शुल्क, योग्यता समेत सारे डिटेल्स

Written By जया पाण्डेय | Updated: Oct 15, 2024, 06:35 PM IST

UPSSSC ANM Vacancy 2024

यूपी में एएनएम की बंपर भर्तियां निकली हैं. आप इससे जुड़े डिटेल्स यहां पा सकते हैं...

यूपी के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC ने 5272 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश भर में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के पदों को भरना है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी, जानें Kanishak Kataria की सक्सेस स्टोरी

कौन कर सकता है आवेदन
योग्य उम्मीदवार 28 अक्टूबर से 27 नवंबर 2024 के बीच आधिकारिक UPSSSC वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ANM कोर्स सर्टिफिकेट और वैध UP PET 2023 स्कोरकार्ड होना चाहिए. एएनएम के इन पदों के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-  कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?

कितना होगा आवेदन शुल्क
एएनएम के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. यह एप्लीकेशन फीस उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा.
 
कैसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन-
UP PET 2023 परीक्षा स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एक मेडिकल टेस्ट होगा. UPSSSC ने अभी तक परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.