Rajasthan CET Answer Key 2024: कब जारी होगी राजस्थान CET की आंसर की?

Written By जया पाण्डेय | Updated: Sep 30, 2024, 12:29 PM IST

Rajasthan CET Answer Key 2024

अगर आपने राजस्थान CET की परीक्षा दी है तो जानें कब जारी होगी इस एग्जाम की आंसर की...

Rajasthan CET answer key 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड RSMSSB ने 27 और 28 सितंबर को राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET का आयोजन किया था. इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स अब आंसर की का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीईटी ग्रेजुएट की आंसर की अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी की जाएगी. हालांकि आंसर की से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा? खुद को मानते हैं बलराम का अवतार, जानें किस क्लास के हैं स्टूडेंट

कैसे चेक कर पाएंगे Rajasthan CET answer key 2024
RSMSSB के राजस्थान CET का आंसर की जारी करने के बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना आंसर की चेक कर पाएंगे-
- सबसे पहले राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट rmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर Latest News के टैब पर क्लिक करें.
- यहां आप राजस्थान CET आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- आपको आंसर की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
- इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें- रिया-टीना डाबी ही नहीं उनकी मां भी थीं UPSC टॉपर, बेटियों के लिए दी थी बड़ी 'कुर्बानी'

आंसर की जारी होने के बाद अगर कैंडिडेट्स को किसी जवाब को लेकर आपत्ति होगी तो वे इसके लिए ऑनलाइन ऑब्जेक्शन कर पाएंगे. बता दें राजस्थान सीईटी 2024 की परीक्षा के कुल 13 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे वह अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा होने के लिए पात्र होंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.