टीना डाबी से लेकर अर्तिका शुक्ला तक, जानें अभी कहां पोस्टेड हैं UPSC 2015 के टॉपर्स

यूपीएससी 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करके टीना डाबी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उनके बैच के दूसरे टॉपर्स भी काफी चर्चा में रहे, जानें ये टॉपर्स आज कहां पोस्टेड हैं और क्या काम कर रहे हैं...

सिर्फ टीना डाबी ही नहीं बल्कि यूपीएससी 2015 में उनकी बैच के कई टॉपर्स ने सुर्खियां बटोरीं. आज हम आपको बताएंगे कि यूपीएससी 2015 के टॉप 4 टॉपर्स टीना डाबी, अतहर आमिर खान, जसमीत सिंह सिंधू और अर्तिका शुक्ला अभी कहां-कहां पोस्टेड हैं.

टीना डाबी

22 साल की उम्र में टीना डाबी 2015 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी टॉपर बनी थीं. कुछ समय पहले ही उन्हें राजस्थान के बाड़मेर जिले की कमान सौंपी है. उनकी शादी प्रदीप गवांडे से हुई है जो जालोर जिले के जिला कलेक्टर हैं. टीना ने इससे पहले अपने बैचमेट और साथी टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी.

अतहर आमिर खान

अतहर आमिर खान ने 23 साल की उम्र में 2015 की यूपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था. वर्तमान में उनकी शादी डॉ. मेहरीन काजी से हुई है. वह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. उनके पास आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री है. 

जसमीत सिंह संधू

जसमीत ने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में अपने चौथे प्रयास में तीसरा स्थान हासिल किया था. उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. उनकी शादी अर्तिका शुक्ला से हुई है, जो एक आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल वह जयपुर में स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर कार्यरत हैं.

अर्तिका शुक्ला

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली अर्तिका ने मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर से एमडी किया है. 2015 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने चौथी रैंक हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल वह राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की कलेक्टर के पद पर तैनात हैं.