किस भारतीय कॉलेज के स्टूडेंट को मिलती है सबसे बढ़िया नौकरी, सामने आ गई ग्लोबल रैंकिंग
Best College in India: भारतीय छात्रों को इंटरनेशनल लेवल पर नौकरी दिलाने के मामले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT's) को सबसे आगे माना जाता है. यह बात अब ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग से भी साबित हो गई है. जानें कौन सा कॉलेज सबसे बेस्ट साबित हुआ है.
कुलदीप पंवार | Updated: Nov 15, 2024, 07:15 PM IST
भारत से GEURS 2025 में शामिल होने वाले बाकी 5 भारतीय इंस्टीट्यूट्स में IIT मद्रास (IIT Madras) को 214वीं रैंक, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) को 219वीं रैंक, एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) को 225वीं रैंक, अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University) को 237वीं रैंक और बैंगलोर यूनिवर्सिटी (Bangalore University) को 249वीं रैंक दी गई है.
यदि दुनिया में नौकरी देने के मामले में सबसे अव्वल दो संस्थानों की बात की जाए तो ये मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) माने गए हैं. ये दोनों संस्थान पिछले साल भी नंबर-1 और नंबर-2 थे और इस बार भी इन्होंने अपनी रैंकिंग बनाए रखी है. पहले 20 में से 10 स्थान अमेरिका और ब्रिटेन के इंस्टीट्यूट्स के पास गए हैं.
यह रैंकिंग विभिन्न कंपनियों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर तैयार की जाती है, जिसका आधार रैंकिंग में शामिल इंस्टीट्यूट के छात्रों को मिलने वाली नौकरियों की दर होता है. इस बार रैंकिंग में जिन 250 कॉलेज/यूनिवर्सिटीज को शामिल किया गया है, वे 42 देशों में हैं. इनमें एशिया के 52 इंस्टीट्यूट को टॉप-250 में जगह मिली है. पिछले साल 49 एशियाई इंस्टीट्यूट इस रैंकिंग में रखे गए थे.