Tina Dabi ही नहीं उनकी मां भी थीं UPSC टॉपर, बेटियों के लिए दी थी बड़ी 'कुर्बानी'

रिया डाबी और टीना डाबी की सफलता की कहानी तो सभी जानते हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनकी मां हिमाली डाबी भी यूपीएससी टॉप कर चुकी हैं...

जया पाण्डेय | Updated: Sep 30, 2024, 12:34 PM IST

1

2015 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी देश की मशहूर आईएएस अधिकारियों में से एक हैं. वह अनगिनत यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन गई. फिलहाल वह राजस्थान के बाड़मेर जिले की जिला कलेक्टर के पद पर काम कर रही हैं. 

2

IAS टीना डाबी की मां हिमाली डाबी ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और इंडियन इंजीनियरिंग सेवा IES अधिकारी के रूप में काम भी किया था. हालांकि अपनी बेटियों टीना और रिया डाबी की यूपीएससी की तैयारी में मदद करने के लिए उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया.

3

टीना डाबी की सफलता की कहानी तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी मां हिमाली कांबले डाबी के बारे में कम ही लोग जानते हैं, जो अपने समय में यूपीएससी टॉपर थीं. एक इंटरव्यू में हिमाली ने परीक्षा की तैयारी के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में बात की. उन्होंने स्वीकार किया, 'इस परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है, यह बहुत कठिन है.'

4

दिलचस्प बात यह है कि हिमाली डाबी भोपाल स्थित मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) की भी टॉपर थीं. टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी यूपीएससी टॉपर हैं और वह भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.