डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े सूबे यानी उत्तर प्रदेश में आज रिजल्ट का दिन है. आज यूपी बोर्ड दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करेगा. इसको लेकर छात्रों की धड़कने तेज हो गई हैं. छात्र अपने रिजल्ट के इंतजार में बैठे हैं. इस मामले में बोर्ड ने बताया है कि छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना हाईस्कूल और इंटरमीडियट का रिजल्ट देख सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा. बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने बताया है कि बोर्ड का परिणाम आज आएगा. इन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
प्रेमिका के डेढ़ साल के बच्चे को उबलते पानी में डुबाकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
कितने बजे आएगा रिजल्ट
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से चार मार्च तक किया गया था. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था. ऐसे में आज रिजल्ट के दिन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज डेढ़ बजे यूपी बोर्ड का रिजल्ट आएगा.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
अगर आप 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.
Dial 112 पर दी धमकी, 'सीएम योगी को जल्द ही जान से मार दूंगा', केस दर्ज
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- आपको 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट खुल जाएगा.
- जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं.
- यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे.
.
s
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.