डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. 10 वीं और 12 वीं के छात्र लंबे वक्त से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और अब यूपी बोर्ड ने ऐलान किया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट कल, 25 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) ने जानकारी दी है कि कल 01 बजकर 30 मिनट पर हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
इस मामले में यूपी बोर्ड प्रयागराज के मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा.
CUET PG 2023 की एग्जाम डेट घोषित, जानिए कब से कब तक होगी परीक्षा, कैसे करें आवेदन
किन चीजों की होगी आवश्यकता
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी.
रट्टामार हो जाएं सावधान, अगले सेशन में बदलेगा CBSE बोर्ड एग्जाम पैटर्न, जानें कैसे मिलेंगे नंबर
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको इन खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको इन खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ओर से दी गई वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद साइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपने क्लास के आगे दिए लिंक पर क्लिक करना.
- छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- स्क्रीन पर रिजल्ट देखने के बाद आपका उसका प्रिंट भी निकाल लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.