UP Board Exam Results 2023: आज आएगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 25, 2023, 07:20 AM IST

UP Board 10th 12th Results 2023

UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में खत्म हो गई थी जिसके बाद से छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. 10 वीं और 12 वीं के छात्र लंबे वक्त से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और अब यूपी बोर्ड ने ऐलान किया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) ने जानकारी दी है कि आज 01 बजकर 30 मिनट पर हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

इस मामले में यूपी बोर्ड प्रयागराज के मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा.

CUET PG 2023 की एग्जाम डेट घोषित, जानिए कब से कब तक होगी परीक्षा, कैसे करें आवेदन

किन चीजों की होगी आवश्यकता

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी. यह मार्कशीट छात्रों को अपने स्कूल से प्राप्त होगी.

रट्टामार हो जाएं सावधान, अगले सेशन में बदलेगा CBSE बोर्ड एग्जाम पैटर्न, जानें कैसे मिलेंगे नंबर

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको इन खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

UP Board High School Results UP Board Inter Results