CBSE Board 10th Results 2023: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें मार्कशीट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 12, 2023, 02:06 PM IST

CBSE Board 10th Results 2023

CBSE Board 10 Results 2023: सीबीएसई ने आज ही पहले 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे और अब दसवीं के रिजल्ट भी घोषित कर दिए हैं.

डीएनए हिंदी: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board 10th Results) ने दोपहर डेढ़ बजे के करीब हाईस्कूल (CBSE Board High School Results) के छात्रों को रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड ने आज ही सुब 12वीं के देश भर के सभी छात्रों का रिजल्ट भी घोषित किया था. छात्र लंबे वक्त से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड ने कहा है कि छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड ने बताया है कि इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.12% दर्ज किया गया है. यह पिछले साल की तुलना में कम है.

बोर्ड ने बताया है कि अन्हेल्दी कॉम्पटीशन को बढ़ावा देने से बचने के लिए सीबीएस इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा. बोर्ड ने कहा है कि 10वीं की परीक्षा देने वाला सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर सहित अन्य जानकारी दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

कांग्रेस-BJP और JDS, सभी ने दिया क्रिमिनल्स को टिकट, आज के अपराधी कल बन जाएंगे माननीय!

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए CBSE बोर्ड की वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद छात्र 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • फिर छात्र अपना रोल नंबर यहां डालें.
  • अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट देखने के बाद छात्र नतीजों को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी रखें. 

छात्र CBSE 10th Result 2023 इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. 

  • cbseresults.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in

कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया से सीएम बोम्मई तक, VIP सीटों पर कौन कमजोर, कौन मजबूत? समझिए समीकरण

Digilocker का उठाएं फायदा

बता दें कि छात्र सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के बाद उसे अपनी सेकेंड्री मार्कशीट के तौर पर डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए डिजीलॉकर ऐप्प को डाउनलोड करके लॉग-इन कर सकते हैं या सीधे पोर्टल पर ही विजिट कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.