CBSE board Paper Pattern: रट्टामार हो जाएं सावधान, अगले सेशन से बदल रहा बोर्ड एग्जाम पैटर्न, जानें कैसे मिलेंगे नंबर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 07, 2023, 06:18 AM IST

CBSE Board exam

CBSE News: सीबीएसई बोर्ड ने अपने पेपर पैटर्न को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत बदलने की तैयारी की है. इसमें बहुविकल्पीय सवाल बढ़ाए जाएंगे.

डीएनए हिंदी: CBSE Board Exam 2024- यदि आप अब तक सेशन के आखिर में अपनी किताबों का रट्टा मारकर पास हो जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब कम से कम सीबीएसई बोर्ड में ऐसा नहीं चलेगा. सीबीएसई अपने बोर्ड एग्जाम का पैटर्न नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुरूप बना रहा है. इसके तहत साल 2024 में होने वाली कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम नई मूल्यांकन योजना (New Assessment Scheme) के तहत होंगे, जिनमें सवालों का जवाब देने के बजाय आपको टॉपिक के बारे में पढ़ाई करनी ही होगी. नए पैटर्न में शॉर्ट और लॉन्ग ऑन्सर वाले सवालों पर मिलने वाले अंक घटाए जाएंगे, जबकि मल्टीपल चॉइस वाले सवाल यानी MCQ पर ज्यादा फोकस रहेगा.

2024 के बाद फिर बदलेगा एग्जाम पैटर्न

PTI ने सीबीएसई अधिकारियों के हवाले से बताया है कि National Education Policy के तहत बोर्ड एग्जाम पेपर के वेटेज पैटर्न में यह नया बदलाव केवल 2023-24 एकेडमिक सेशन में ही दिखेगा. इसके बाद देश में नया National Curriculum Framework (NCF) लागू हो रहा है. 2024 के एग्जाम के बाद पेपर पैटर्न NCF के अनुरूप ही रिफॉर्म किया जाएगा. CBSE के डायरेक्टर (एकेडमिक्स) जोसेफ एमानुएल ने कहा, NEP-2020 में बच्चों का फोकस रट्टामार पढ़ाई से असल पढ़ाई की तरफ ले जाने के साथ ही उनमें क्रिएटिव और क्रिटिकल सोच की क्षमता विकसित करने पर जोर दिया गया है. इसके पीछे बच्चों को 21वीं सदी की चुनौतियों के अनुरूप तैयार करने की सोच है. इसी कारण CBSE बोर्ड ने एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए एग्जाम और असेसमेंट प्रैक्टिस में बदलाव की तैयारी की है. 

असल जिंदगी से जुड़े सवाल बढ़ाए जाएंगे

जोसेफ के मुताबिक, इन बदलावों का मूल मकसद मूल्यांकन प्रक्रिया को कॉम्पिटेंसी फोकस्ड एजुकेशन (Competency Focused Education) में तब्दील करने पर है. इस सेशन में प्रश्न पत्र में कॉम्पिटेंसी बेस्ड क्वेश्चंस को ज्यादा शामिल किया जाएगा या असल जिदंगी से जुड़े कॉन्सेप्ट्स और हालात को शामिल किया जाएगा.

कक्षा-10 का ऐसा होगा पेपर

कक्षा-12 के लिए है ये तैयारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

CBSE 12th cbse cbse exam CBSE Board 10th 12th Exams CBSE news NEP 2020 National Curriculum Framework