CBSE Board Results 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपने नंबर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 12, 2023, 12:04 PM IST

CBSE Board Results 2023 Declared

CBSE Board के एग्जाम काफी पहले खत्म हो गए थे और छात्र लंबे वक्त से अपने रिजल्ट का इंजतार कर रहे थे लेकिन अब बोर्ड ने नतीजे घोषित कर दिए हैं.

डीएनए हिंदी: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Results) के नतीजों का लंबे वक्त से इंताजर जारी था. इस दौरान ही रिजल्ट को लेकर फेक न्यूज तक फैलाई गई थी लेकिन अब आखिर कार छात्रों का इंतजार सफल रहा है क्योंकि आज केंद्रीय बोर्ड ने देश भर के 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने बताया है कि स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

बता दें कि सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक खबर वायरल हो गई थी जिसमें यह दावा किया गया था 11 मई को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. इस फेक न्यूज के वायरल होने के बाद बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि अभी रिजल्ट की डेट नहीं घोषित की गई है. इसके बाद आज सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं. 

टॉप पर रहा ये रीजन

सीबीएसई ने बताया है कि इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है. त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है. लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं. अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा.

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

CBSE Board Results 2023 CBSE 10th 12th Result 2023