डीएनए हिंदी: CBSE Board Class 10th, 12th Exam Date Sheet 2023:: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज यानी 19 दिसंबर 2022 को कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नोटिफिकेशन से प्राप्त जानकारी मुताबिक, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी और 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी आयोजित की जा सकती है. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी, 2023 से शुरु होने की संभावना है.
बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर परीक्षा का टाइमटेबल (board exam timetable) देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BSEB Bihar Board Admit Card 2023 बिहार बोर्ड जारी करेगा Practical exam प्रवेश पत्र, जानें कैसे करें डाउनलोड
CBSE की फर्जी वेबसाइट से सावधान
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें. किसी और अन्य माध्यम से मिली जानकारी पर यकीन न करें. सीबीएसई ने हाल ही में बोर्ड की एक फर्जी वेबसाइट का खुलासा किया था, जिसमें एडमिट चेक और डाउनलोड करने के लिए पैसे मांगे जाते थे. नकली वेबसाइट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती जुलती cbsegovt.com के साथ बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- देश के 5 राज्यों में ही सीमित हैं 60 प्रतिशत स्टार्टअप, कुल 84 हजार कंपनियों की मिल चुकी है मंजूरी
CBSE Class 10, 12 Datesheet 2023 कैसे चेक करें
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई डेटशीट कक्षा 10 या कक्षा 12 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई पीडीएफ (PDF) फाइल खुल जाएगी. इसमें छात्रा परीक्षा तिथियां (Datesheet) देख सकते हैं.
- इसके बाद इसे डाउनलोड करें और आगे परीक्षा की तारीख याद रखने के लिए अपने पास रख लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.