CUET PG 2023 Dates: पीजी डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए एग्जाम डेट घोषित, जानिए कब से कब तक होगी परीक्षा, कैसे करें आवेदन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 20, 2023, 04:34 PM IST

CUET 2023 (File Photo)

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि सीयूईटी (पीजी) एग्जाम 5 से 12 जून तक आयोजित किया जाएगा. इसके लिए cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: CUET News- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)-PG की तारीख घोषित कर दी है. यह एग्जाम इस बार 5 से 12 जून तक आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) के चेयरपर्सन एम. जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) ने बताया कि इसके लिए योग्यता पूरी करने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिये अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं. इस टेस्ट के जरिये देश के 177 विश्वविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है.

NTA ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

एनटीए (National Testing Agency) ने इस टेस्ट के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक स्टूडेंट्स 5 मई की रात 9.50 बजे तक अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं. पहले आवेदन करने की तारीख 20 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाया गया है. UGC चेयरपर्सन के मुताबिक, इस बार CUET PG 2023 के जरिये कुल 177 विश्वविद्यालय दाखिला ले रहे हैं, जिनमें 38 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 40 स्टेट यूनिवर्सिटी, 10 सरकारी इंस्टीट्यूशन और 89 डीम्ड व प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

कैसे करें CUET PG 2023 में अप्लाई

  • Step 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in को ब्राउजर में ओपन करें.
  • Step 2: होमपेज पर CUET PG 2023 का रजिस्ट्रेशन लिंक दिया है, उस पर क्लिक करें.
  • Step 3: इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Step 4: अपना नाम, जन्म तिथि आदि जानकारियां सही तरीके से भरें.
  • Step 5: एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर एप्लिकेशन नंबर व पासवर्ड के जरिये लॉगिन करें. 
  • Step 6: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को वेबसाइट पर अपने एप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड करें. 
  • Step 7: सेव करने के बाद सबमिट करें और फिर फीस का पेमेंट कर दें.
  • Step 8: एप्लिकेशन फीस की रसीद को आगे जरूरी कार्यवाही के लिए डाउनलोड कर लें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.