CUET UG Exam 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, जानिए पूरी प्रोसेस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 19, 2023, 06:32 PM IST

Delhi School Result

CUET Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपलोड कर दिया है. वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: CUET Exam 2023- देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों व बहुत सारे राज्य व निजी विश्वविद्यालयों को ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले CUET एग्जाम का एडमिट कार्ड आ गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (Common University Entrance Test) के मई के महीने में दो दिन बाद शुरू हो रहे एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपलोड कर दिया है. कैंडीडेट्स वहां अपने रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारियां भरकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

इन तारीखों पर है मई में एग्जाम

NTA के मुताबिक, ये एडमिट कार्ड मई महीने में 21, 22, 23 और 24 तारीख को होने वाले CUET (UG) Exam के लिए जारी किए गए हैं. इनके अलावा 25, 26, 27 और 28 मई को भी एग्जाम आयोजित होगा, जिनका एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुआ है. एग्जाम के लिए 7 और 8 जून की बफर डेट भी रखी गई हैं, जिनका उपयोग तय तारीखों पर किसी अपरिहार्य स्थिति के कारण एग्जाम नहीं होने की स्थिति में किया जाएगा.

14.99 लाख स्टूडेंट्स देंगे यह एग्जाम

NTA के मुताबिक, देश के 295 शहरों में 14,99,778 स्टूडेंट्स इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में भाग ले रहे हैं, जिन्होंने 64,35,950 टेस्ट पेपर का विकल्प भर रखा है. इन स्टूडेंट्स ने 250 सेंट्रल, स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के कुल 48,779 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के लिए अप्लाई किया हुआ है. 21 से 24 मई तक के स्लॉट में 8,08,441स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे, जबकि 25 से 28 मई तक के स्लॉट में 7,71,095 स्टूडेंट्स का एग्जाम होगा.

जम्मू-कश्मीर से कुल 87,309 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. वहां के लिए भी 12 सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर 21, 22, 23 और 24 मई को कुल 18,012 स्टूडेंट एग्जाम देंगे, जबकि बाकी बचे हुए स्टूडेंट्स दूसरे स्लॉट में एग्जाम देंगे.

इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं CUET एडमिट कार्ड.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

  • स्टेप-1: सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in को अपने ब्राउजर पर ओपन करें.
  • स्टेप-2: वहां नीचे कैंडिडेट एक्टिविटी लिंक पर जाकर क्लिक करें.
  • स्टेप-3: नया पेज खुलने पर लेफ्ट में डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
  • स्टेप-4: नया पेज खुलने पर एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि, सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट कर दें.
  • स्टेप-5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके सेव कर लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.