गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल गुजरात बोर्ड के दसवीं, 12वीं जनरल स्ट्रीम और 12वीं साइंस स्ट्रीम का पास परसेंट 28.29%, 49.26%, and 30.48% रहा.
किस स्ट्रीम से कितने स्टूडेंट्स हुए पास
दसवीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम में 128337 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर करवाया था जिसमें से 104429 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से 29542 कैंडिडेट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं. इसके अलावा 12वीं जनरल स्ट्रीम एग्जाम में 56459 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था जिनमें से 49122 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 24196 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री की परीक्षा में सफल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- NTA ने जारी किया NEET UG 2024 का रि-रिवाइज्ड रिजल्ट, सभी कैटेगरी में कम हुआ कट-ऑफ
वहीं अगर 12वीं के साइंस स्ट्रीम की बात करें तो इस सप्लीमेंट्री एग्जाम में 26927 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 26716 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए और 8143 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हो पाए हैं.
आप इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अपना सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम 24 जून से 4 जुलाई तक हुआ था. इसके अलावा गुजरात बोर्ड 12वीं जनरल स्ट्रीम का एग्जाम 6 जुलाई और साइंस स्ट्रीम का सप्लीमेंट्री एग्जाम 24 जून से 3 जुलाई के बीच हुआ था.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.