Holi 2023 Holiday: होली में इस बार कब मिलेंगी छुट्टियां, मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 28, 2023, 12:35 PM IST

March School Holiday List

School Holidays: होली को लेकर बच्चों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन होली के अलावा भी मार्च में बच्चों को खूब छुट्टियां मिलने वाली है.

डीएनए हिंदी: बच्चों को हमेशा ही छुट्टियों का इंतजार होता है और मार्च के महीने में बच्चों को खूब छुट्टियां मिलने वाली हैं. कैलेंडर पर ध्यान दें तो मार्च का महीना छुट्टियों के लिहाज से काफी मजेदार होने वाला है. कल से शुरू हो रहे नए महीने के लिए सबसे खास बात यह है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड खत्म होने के बाद अब स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं के बीच जहां  बच्चे टेंशन में हैं तो वहीं बड़ी संख्या में बच्चे होली को लेकर उत्साहित भी हैं क्योंकि में भर भर के छुट्टियां मिलने वाली हैं. 

मार्च के महीने में स्कूली बच्चों को करीब 1 हफ्ते की जबरदस्त छुट्टी मिलने वाली है. इन छुट्टियों का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेस बिहार हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों के बच्चों को हने वाला है. इसके अलावा गुड़ी पाड़वा की छुट्टी कुछ खास राज्यों में ही होती है जिनमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र दमन दीव गोवा आदि है.

6 महीने में 3 बार कर डाली शादी, तीसरी बार में अगुआ को ही बना लिया पति

इसके अलावा कई स्कूलों में शनिवार को हाफ डे या पूरे दिन की छट्टियां होती हैं. ऐसे में छात्रों के लिए मार्च का महीना मौज वाला हो सकता है. इसके अलावा कई राज्यों में बोर्ड के एग्जाम हो रहे हैं जिसके चलते  कई   स्कूलों ने प्राइमरी कक्षाएं नहीं खोल रखी हैं जिसके चलते छोटे बच्चों को खूब छुट्टियां मिल रही हैं. 

मेरठ में 'अंधा कानून', बिस्तर से उठने में असमर्थ बुजुर्ग महिला पर लगा दिया गैंगस्टर एक्ट

  • 5 मार्च - रविवार
  • 8 मार्च - बुधवार होली
  • 12 मार्च - रविवार
  • 19 मार्च - रविवार
  • 22 मार्च -  गुड़ी पड़वा 
  • 26 मार्च - रविवार 
  • 20 मार्च - रामनवमी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.