अगर आप अपने बच्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय के 6वीं क्लास में एडमिशन कराना चाहते हैं तो अलर्ट हो जाइए. आज जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट JNVST 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है. आप ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर फटाफट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
पहले नवोदय विद्यालय के 6वी क्लास के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर निर्धारित की गई थी लेकिन नवोदय विद्यालय समिति ने बाद में इसे 7 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया था. इसके अलावा 9वी और 11वी में लेटरल एंट्री के लिए भी आवेदन चल रहे हैं और उम्मीदवार 30 अक्तूबर तक इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए IGNOU लाया 57 PG डिप्लोमा कोर्स, जानें सारे डिटेल्स
कब तक कर सकते हैं आवेदन
ऑफिशियल प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक यह एग्जाम 2 चरणों में होगा. पहला चरण 18 जनवरी 2025 को सुबह 11.30 और दूसरा चरण 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11.30 पर होगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता
फॉर्म भरने के लिए बच्चे की उम्र 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए और उन्हें 5वीं क्लास पास होना चाहिए. 75 फीसदी सीट ग्रामीण क्षेत्रों के कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- SBI में अफसरों के 1040 पदों पर भर्तियां, इस लिंक से फटाफट भरें फॉर्म
कैसे होगा एग्जाम
स्टूडेंट्स से मेंटल एबिलिटी, एरिथमेटिक, लैंग्वेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. पेपर में 100 नंबर के कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे. टेस्ट 2 घंटे का होगा. दिव्यांग स्टूडेंट्स को टेस्ट पूरा करने के लिए अतिरिक्त 40 मिनट दिए जाएंगे.
यहां क्लिक कर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
यहां क्लिक करके फटाफट करें आवेदन
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से