MPSC State Service Exam 2023: महाराष्‍ट्र स्‍टेट सर्विस एग्‍जाम नोटिफिकेशन जारी, यहां करें चेक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 02, 2023, 09:01 PM IST

JOBS (Representational photo)

MPSC Rajyaseva Recruitment 2023: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 673 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

डीएनए हिंदी: MPSC State Service Exam 2021 Notification: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेट सर्विस एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एमपीएससी ने कुल 673 पदों पर भर्ती निकाली हैं.  इच्छुक योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

MPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 02 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख 22 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- UPSRTC Recruitment 2023: यूपी रोडवेज में 625 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

कब होगी परीक्षा?
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कुल 673 रिक्तियों को लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें ग्रुप ए और बी पदों के लिए राज्य को चार जिलों में 04 जून, 2023 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.

वैकेंसी डिटेल्स

  • MPSC सिविल सर्विस ग्रुप A और B की 295 पद.
  • एमपीएससी आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग सर्विस ग्रुप A और B के लिए 130 पद.
  • एमपीएससी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सर्विस ग्रुप  B के लिए 15 पद.
  • लीगल मेट्रोलॉजी इंस्पेक्टर Group B के लिए 39 पद.
  • खाद्य एवं औषधि प्रशासन सेवा Group B के लिए 194 पद.

MPSC State Service Exam 2021: ऐसे कर सकते हैं अप्‍लाई
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2:  होमपेज पर दिख रहे यूजर रजिस्‍ट्रेशन सेक्‍शन पर जाएं.
स्‍टेप 3: अपनी जानकारियां दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स जनरेट करें.
स्‍टेप 4: अपने लॉगिन डिटेल्‍स की मदद से आवेदन पूरा करें.
स्‍टेप 5: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की कॉपी अपने पास सेव कर लें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.